GNM Course Details in Hindi- 12th के बाद नर्स बनने का कोर्स (2024)

Table of Contents
जीएनएम क्या है- GNM Full Form in Hindi | जीएनएम फुल फॉर्म जीएनएम कोर्स में क्या होता है- GNM Course Details in Hindi जीएनएम के लिए योग्यता | 12th Ke Baad GNM Kaise Kare GNM के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं – इसमें एडमिशन कैसे लें जीएनएम की तैयारी कैसे करें | GNM Ki Taiyari Kaise Karen जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है | GNM Ki Fees Kitni Hai GNM Syllabus in Hindi | जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं GNM Ke Baad Kya Kare – Government Job या Private Job GNM की सैलरी कितनी होती है GNM Nursing Course कहाँ से करें- गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट FAQs- GNM Course in Hindi GNM में एडमिशन कैसे लें? जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं | GNM Me Kitne Subject Hote Hain? जीएनएम के लिए योग्यता क्या होती है? जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? GNM Hindi me hota hai ya English me जीएनएम की पढ़ाई हिंदी में होती है इंग्लिश में GNM kitne saal ka hota hai प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है जीएनएम कोर्स कितने साल का है GNM Me Kya Karna Padta Hai निष्कर्ष

Table of Contents

GNM Course Details in Hindi- 12th के बाद नर्स बनने का कोर्स (1)

GNM Course, 12th के बाद किया जाने वाला 03 वर्षीय डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है। इसे लड़का और लड़की दोनों कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद हॉस्पिटल, क्लिनिक आदि में अच्छी सैलरी पर नर्सिंग की नौकरी मिल जाती है।

GNM Course Details in Hindi के इस लेख में आप जानेंगे GNM का मतलब क्या होता है? जीएनएम कोर्स कैसे करें? जीएनएम के फायदे क्या है? GNM Course के लिए कॉलेज कौन से हैं, GNM Course Kitne Saal Ka Hota Hai। इस लेख में आप यह भी जानेंगे कि जीएनएम के लिए क्या करना पड़ता है, GNM Ki Fees Kitni Hai, नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, जीएनएम में कौन से सब्जेक्ट होते हैं आदि।

जीएनएम क्या है- GNM Full Form in Hindi | जीएनएम फुल फॉर्म

जीएनएम का पूरा नाम हिंदी में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे English में General Nursing and Midwifery के नाम से जाना जाता है। इसको पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। GNM Course के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप ट्रेनिंग भी करवाई जाती है।

यानि कोर्स करने के बाद किसी हॉस्पिटल में 6 महीने तक इंटर्नशिप के तौर पर काम दिया जाता है, जहां पर आपके काम करने के तरीके और अच्छे हुनर को देख कर जल्द ही परमानेंट जॉब भी दिया जा सकता है।

जीएनएम कोर्स की खास बात यह है कि नर्सिंग क्षेत्र का कोर्स होने के बावजूद लड़का और लड़की दोनों ही इस कोर्स को कर सकते हैं और मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। GNM Course के बारे में आगे विस्तार से चर्चा की गई है।

जीएनएम कोर्स में क्या होता है- GNM Course Details in Hindi

GNM Course के माध्यम से स्टूडेंट को Nursing की सारी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 3 साल का होता है और इन 3 सालों में स्टूडेंट को एक नर्स बनने के सारे विषयों को पढ़ाया जाता है।

3 साल पढ़ाई के अलावा स्टूडेंट को 6 माह तक हॉस्पिटल में अनुभव के लिए प्रेक्टिकल भी कराया जाता है ताकि स्टूडेंट उस फील्ड में निपुण हो सके। और आगे किसी भी जगह जैसे हॉस्पिटल, क्लीनिक, हेल्थ सेंटर आदि में बेझिझक काम कर सके। जीएनएम कोर्स कुछ समय से काफी ज्यादा डिमांड में है।

ये भी पढ़ें:

  • Dentist Kaise Bane | How to become a Dentist in India in Hindi
  • नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi

जीएनएम के लिए योग्यता | 12th Ke Baad GNM Kaise Kare

जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे हम 12 वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। GNM Course करने के लिए हमें नीचे बताई गयी शर्तों को पूरा करना पड़ता है।

जीएनएम के लिए क्वालिफिकेशन क्या होती है | GNM Karne Ke Liye Qualification

  • स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या +2 स्कूल से 12 वीं पास करना आवश्यक है।
  • 12 वीं में विज्ञान का विषय जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान होना चाहिए।
  • स्टूडेंट को 12 वीं में कम से कम 45% अंक लाने पड़ेंगे।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होना जरूरी है।
  • GNM Course में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी होता है।
  • उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाता है।

GNM के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं – इसमें एडमिशन कैसे लें

GNM Course में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम यानि प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है, जिसके बाद ही एडमिशन हो पाता है। जीएनएम कोर्स लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षा इस प्रकार से हैं:

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • RUHS Nursing Entrance Exam
  • IGNOU Open Net Entrance Exam

जीएनएम की तैयारी कैसे करें | GNM Ki Taiyari Kaise Karen

GNM प्रवेश परीक्षा में 11 वीं और 12 वीं कक्षा स्तर के ही प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, इंग्लिश ग्रामर के प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

आपके लिए 11 वीं से इस परीक्षा की तैयारी करना फायदेमंद साबित होगा। और आप एक ही प्रयास में एडमिशन पाने में सफल रहेंगे।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है | GNM Ki Fees Kitni Hai

जीएनएम कोर्स की फीस भारत में लगभग ₹30,000 से लेकर ₹2,50,000 तक होती है। प्राइवेट कॉलेज या संस्थान के मुकाबले सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है।

जीएनएम कोर्स, राज्य स्तर के कॉलेजों में भी कराया जाता है जहां कम फीस ली जाती है। कुछ राज्यों में जाति प्रमाण पत्र के आधार पर छूट भी मिलती है साथ ही स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है।

यह 3 साल का कोर्स है जिसमें लगभग 10 हज़ार रुपए से ले कर 1 लाख रुपए फीस प्रति वर्ष तक आपको देनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:

  • Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
  • Physiotherapy में कैरियर कैसे बनाएं | Best Physiotherapy Colleges In India

GNM Syllabus in Hindi | जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं

3 साल के इस जीएनएम कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है (G N M Course Details in Hindi)

GNM Course- पहला वर्ष (GNM Syllabus 1st Year)

  • Bio Sciences
  • Anatomy And Physiology
  • Microbiology
  • Applied Science
  • Psychology
  • Civics
  • Nursing Foundation
  • Basic Of Nursing
  • First Aid
  • Community Nursing
  • Environment Sanitation
  • Health Education and Communication Skill
  • Nutrition
  • English
  • Computer Education
  • Co-Curricular Activities

GNM Course- दूसरा वर्ष (GNM 2nd Year Syllabus)

  • Medical Surgical Nursing
  • Mental Health and Psychiatric Nursing
  • Child Health Nursing
  • Co-Curricular Activities

GNM Course- तीसरा वर्ष (3rd Year GNM Syllabus)

  • Midwifery And Gynecological Nursing
  • Communication Health Nursing
  • Nursing Education
  • Introduction To Research and Statistics
  • Business Trend and Adjustment
  • Nursing Administration and Ward Management
  • Clinical Areas in General Nursing and Midwifery

GNM Ke Baad Kya Kare – Government Job या Private Job

GNM Course Details in Hindi- 12th के बाद नर्स बनने का कोर्स (2)

मेडिकल फील्ड काफी बड़ा है जिसमें जीएनएम कोर्स करने वाले कैंडिडेट आसानी से जॉब पा सकते हैं और अपने अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। GNM Course करने के बाद निम्न क्षेत्रों में जॉब पाने की संभावनाएं होती है।

  • सरकारी हस्पताल या क्लीनिक
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • निजी अस्पताल या क्लीनिक
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
  • सरकारी औषध्यालय
  • वृद्धाश्रम
  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं
  • रक्तदान केंद्र
  • गैर सरकारी संगठन जैसे एन जी ओ
  • निजी नर्सिंग होम
  • सरकारी नर्सिंग होम, इत्यादि।

इसके अलावा GNM Nursing Course करने के बाद नर्सों को निम्न पदों में जॉब के अवसर मिलते हैं।

  • आईसीयू नर्स
  • जूनियर नर्स
  • होम केयर नर्स
  • नर्सिंग ट्यूटर
  • स्टाफ नर्स
  • क्लीनिकल नर्स
  • कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग
  • ट्रैवलिंग नर्स
  • मैजिशियन अटेंडेंट
  • फॉरेंसिक नर्स, इत्यादि।

इन सभी पदों के अलावा GNM Course करने के बाद और भी कई सारे पदों में जॉब के अवसर दिए जाते हैं, जिनमें काम करके स्टूडेंट अपने भविष्य में आगे बढ़ते हैं और एक अच्छा करियर बनाने में सफल होते हैं।

GNM की सैलरी कितनी होती है

जीएनएम कोर्स के बाद हर स्टूडेंट को जॉब पाकर अच्छी सैलरी की उम्मीद होती है। जॉब पाने के बाद स्टूडेंट के लिए सैलरी की अमाउंट काफी ज्यादा महत्व रखती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मेडिकल फील्ड में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार की सैलरी दी जाती है।

जॉब के शुरुआत में सैलरी कम होती है लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे ही आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती है। औसतन भारत के अंदर शुरुआत में जीएनएम कोर्स के कैंडिडेट को लगभग 10 हज़ार रुपए से लेकर 20 हज़ार रुपए तक सैलरी दी जाती है। यह सैलरी समय और अनुभव के साथ बढ़ जाती है।

आपको बता दें कि जीएनएम कोर्स के काफी ज्यादा पॉपुलर होने का कारण यह भी है कि इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट को कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है। कोर्स करने के बाद 6 माह की इंटर्नशिप मिलती है जहां पर स्टूडेंट के काम और हुनर को देखकर उन्हें उसी हॉस्पिटल में या किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब दे दी जाती है।

हर साल कई सारे स्टूडेंट जीएनएम कोर्स करने के बाद अपने अच्छे कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। अगर आप चिकित्सा और मेडिकल फील्ड में रुचि रखते हैं तो आप GNM को बेझिझक चुन सकते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  • ऑडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Audiology Course
  • रेडियोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं | रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें

GNM Nursing Course कहाँ से करें- गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट

पूरे भारत में कई सारे बेहतरीन कॉलेज हैं जो जीएनएम कोर्स कराते हैं। अलग अलग राज्यों में भी इस कोर्स को करवाने के संस्थान मौजूद हैं। भारत के कुछ प्रमुख कॉलेज निम्न प्रकार हैं-

  • APS College Of Nursing Jalandhar
  • Shri Guru Govind Singh University Goregaon
  • SCB Medical College Cuttack
  • Shri Guru Ram Rai University Dehradun
  • Indian Gandhi Institute of Medical Science Patna
  • Jagannath Gupta Institute of Medical Science And Hospital Kolkata
  • Samurai Nursing School Bangalore
  • Maharaja Agrasen Medical College
  • Uttar Pradesh University of Medical Science
  • Dr. NTR University of Health Science
  • Singhania University Jhunjhunu
  • Hind Institute of Medical Science
  • Bharati Vidyapeeth Pune

FAQs- GNM Course in Hindi

GNM में एडमिशन कैसे लें?

एडमिशन लेने के लिए आपको 12 वीं पास करने के बाद जीएनएम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (GNM Entrance Exam) में पास करना पड़ेगा।

इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी। अगर आप मेरिट लिस्ट में आ जाते हैं तो आपको जीएनएम करने के लिए एडमिशन दे दिया जाएगा।

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं | GNM Me Kitne Subject Hote Hain?

यह 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें कुल मिलाकर लगभग 27 सब्जेक्ट होते हैं।

जीएनएम के लिए योग्यता क्या होती है?

जीएनएम कोर्स को करने के लिए आपको विज्ञान विषय के साथ 12 वीं पास करनी होगी।

12 वीं में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तीनों विषय होना अनिवार्य है। तभी आप जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है?

भारत में जीएनएम की फीस, लगभग 30 हज़ार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक होती है।

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

General Nursing and Midwifery Course

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम के बाद शुरुआत में 10 हज़ार रुपए से लेकर 20 हज़ार रुपए तक मिल जाते हैं। इसके बाद आपके अनुभव और काम के अनुसार सैलरी में इजाफा होता है।

GNM Hindi me hota hai ya English me

GNM का कोर्स English में होता है।

जीएनएम की पढ़ाई हिंदी में होती है इंग्लिश में

इंग्लिश में।

GNM kitne saal ka hota hai

3 साल

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है

रु. 2.0 लाख़ से रु. 5.0 लाख़ रुपये

जीएनएम कोर्स कितने साल का है

यह कोर्स तीन साल का होता है।

GNM Me Kya Karna Padta Hai

GNM में 3 साल नर्सिंग की पढ़ाई करनी पड़ती है।

निष्कर्ष

साथियों, मुझे उम्मीद है GNM Course Details in Hindi का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। अब आप जान चुके होंगे कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में GNM नर्सिंग कोर्स फीस कितनी है? इस लेख से प्राप्त जानकारी के आधार पर आप यह कोर्स करने का मन बना सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप के मन में इस कोर्स से सम्बंधित अन्य कोई सवाल हों तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। हम आपके सवालों के जवाब शीघ्र देने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें:

  • BAMS Full Form in Medical: 12वीं के बाद BAMS में करियर कैसे बनायें- Top 20 College
  • MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
GNM Course Details in Hindi- 12th के बाद नर्स बनने का कोर्स (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Arielle Torp

Last Updated:

Views: 6049

Rating: 4 / 5 (41 voted)

Reviews: 88% of readers found this page helpful

Author information

Name: Arielle Torp

Birthday: 1997-09-20

Address: 87313 Erdman Vista, North Dustinborough, WA 37563

Phone: +97216742823598

Job: Central Technology Officer

Hobby: Taekwondo, Macrame, Foreign language learning, Kite flying, Cooking, Skiing, Computer programming

Introduction: My name is Arielle Torp, I am a comfortable, kind, zealous, lovely, jolly, colorful, adventurous person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.